🔳 जाम के झाम से निपटने को व्यापारिक संगठन ने उठाई मांग
🔳 जाम की समस्या से आवाजाही करने वाले लोग हो रहे परेशान
🔳 कैंची क्षेत्र में बेतरतीब पार्क किए जाने वाले कारण भी बन रहे समस्या
🔳 जल्द जिलाधिकारी से वार्ता को मिलेगा व्यापारियों का शिष्टमंडल
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात दिलाने को पुलिस प्रशासन एडी चोटी का जोर लगा रहा है बावजूद जाम विकराल रुप लेता जा रहा है। जाम के झाम को खत्म करने के लिए व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने मंदिर के दोनों ओर पांच पांच सौ मीटर दायरे को जीरो जोन घोषित किए जाने की मांग उठाई है ताकि बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने वाले वाहनों पर अंकुश लग सके तथा श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। विकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी बढ़ जाती है। पर्यटन सीजन में तो संख्या कई गुना बढ़ जाती है। भारी भीड़ बढ़ने से हाईवे पर जाम एक बड़ी चुनौती बन गया है। आवाजाही करने वाले लोग जाम में फंसकर परेशान हो जा रहे हैं जबकि आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को भी जाम में घंटों रुकना पड़ रहा है जिस कारण मरीजों की जिंदगी पर भी संकट बढ़ रहा है। हल्द्वानी से ट्रेनों में सफर करने वाले लोग भी जाम में रेंग रहे और रेलवे स्टेशन पहुंचने तक ट्रेन छूट जा रही है। पुलिस प्रशासन जाम से निपटने को नई नई रणनीति भी बना रहा है पर वाहनों के बढ़ते दबाव से सभी रणनीति फेल हो जा रही है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जाम की समस्या को खत्म किए जाने को कैंची धाम के मुख्य गेट से दोनों ओर पांच पांच सौ मीटर दायरे में जीरो जोन बनाए जाने पर जोर दिया है। जीरो जोन घोषित कर वाहनों को बेतरतीब पार्क करने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह, कृपाल सिंह मेहरा ने जीरो जोन घोषित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। कहा की कैंची मंदिर के मुख्य गेट व आसपास वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने वाले वाहन जाम का एक बड़ा कारण बन रहे हैं यदि जीरो जोन घोषित कर सख्ती से पालन करवाया जाए तो जाम से काफि हद तक निजात मिलेगी साथ ही मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्यापारियों के अनुसार जल्द जिलाधिकारी से वार्ता कर जीरो जोन घोषित किए जाने की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *