🔳 प्रशासन, एनएच व लोनिवि की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान
🔳 जिलाधिकारी के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई
🔳 दर्जनभर दुकानदारों को पांच दिन में खुद अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम
🔳 संयुक्त टीम की कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में मचा हड़कंप
🔳 महत्वाकांक्षी योजना के तहत बाजार से मंदिर तक प्रस्तावित है पाथ-वे
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची बाजार क्षेत्र में प्रशासन, लोनिवि व एनएच की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर हाईवे तक किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर डाला। करीब दर्जनभर दुकानदारों ने सप्ताहभर में खुद अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। एसडीएम तुषार सैनी ने पांच दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। दो टूक कहा की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में श्रदालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में प्रशासन भी व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटा है। बीते दिनों जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैंची बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर पाथ-वे निर्माण की जद में आने वाले अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बुधवार को उपजिलाधिकारी तुषार सैनी की अगुवाई में प्रशासन, एनएच व लोनिवि की संयुक्त टीम लोडर मशीन लेकर कैंची बाजार क्षेत्र में पहुंची। टीम के एकाएक बाजार क्षेत्र में पहुंचने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने पाथ-वे निर्माण की जद में आने वाले अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु की। लगभग आधा दर्जन दुकानदारों ने हाईवे तक दुकानों का फर्श डालकर अतिक्रमण किया था जिसे मौके पर ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों के अन्य सामान को भी हटाया गया। प्रशासन के सख्त रवैए से कई अतिक्रमणकारी सख्ते में आ गए। दर्जनभर दुकानदारों ने सप्ताहभर में अतिक्रमण स्वयं हटाने की गुहार लगाई। एसडीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए महज पांच दिन में अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए। साफ कहा की छठे दिन कार्रवाई कर दी जाएगी। इस दौरान एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे, राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील अहमद समेत लोनिवि के अधिकारी व राजस्व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *