🔳 सीसीटीवी व ड्रोन की मदद से होगी यातायात व्यवस्था की निगरानी
🔳 आईजी कुमाऊं ने कैंची पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
🔳 मताहतों को दिए यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश
🔳 मंदिर समिति पदाधिकारियों से भी अहम बिंदुओं पर चर्चा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र की जिम्मेदारी संभालते ही रिद्विम अग्रवाल ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद रखने को मताहतों को निर्देशित किया। मंदिर समिति पदाधिकारियों से भी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
सोमवार को आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल सुप्रसिद्ध कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम पहुंची। बाबा के दर पर मत्था टेका। देश प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की। मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह व अन्य सदस्यों ने आईजी का स्वागत किया। आईजी ने कई अहम बिंदुओं पर मंदिर प्रबंधन से विस्तार से चर्चा की। आईजी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ भी मंथन किया। यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। सुगम आवाजाही को ठोस रणनीति तैयार करने को कहा। यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने व ड्रोन की मदद लेने की तैयारी को कहा ताकि पल पल की जानकारी से अपडेट रहा जा सके। आईजी कुमाऊं ने कहा कि तत्काल कंट्रोल रुम स्थापित करें जिससे यातायात को समय-समय पर मॉनिटर किया जा सके। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व हाइवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों तथा पर्यटकों को कोई व्यवस्था कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए भी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए इस दौरान एसपी प्रहलाद नारायण मीणा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र सीओ प्रमोद साह, कोतवाल उमेश मलिक आदि मौजूद रहे।