🔳 आरोही मुख्यालय प्यूडा़ में हुई कार्यशाला में कई अहम जानकारियां की गई साझा
🔳 उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किया प्रतिभाग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव में स्थित आरोही मुख्यालय में हुई कार्यशाला में वन तुलसी के सामान्य परिचय के साथ ही वैज्ञानिक विधि से खेती के तौर तरीके साझा किए गए। कार्यशाला में आसपास के सिमायल, दियारी, सतोली, सतखोल, ल्वेशाल आदि तमाम गांवों से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे।
सोमवार को आरोही मुख्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में हुई कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुक्त विश्वविद्यालय के डा. सरस्वती नंदन ओझा ने वन तुलसी के सामान्य परिचय के साथ ही वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी दी। वन तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में बताया। जलवायु परिवर्तन व रासायनिक संघटन आर्थिक व विभिन्न उत्पाद के उपयोग के बारे में जानकारी साझा की। बताया की वन तुलसी सर्दी, खांसी में लाभदायक होती है. इसका नियमित सेवन करने से चर्म रोग से भी लाभ मिलता है. इसकी प्रकृति गर्म होती है, इस कारण यह दमा, गठिया, और सायटिका में भी लाभ देती है। आरोही के अधिशासी निदेशक डा. पंकज तिवारी ने कार्यशाला में मिले सहयोग पर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। वन तुलसी का उत्पादन किए जाने का आह्वान किया। इस दौरान डा. विशाल कुमार शर्मा, डा. विनोद कुमार, डा. यतीश पंत, डा. नारायण सिंह बिष्ट, संजय सिंह बिष्ट, पूरन नयाल, बसंत थापा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज तिवारी, पूरन कबडवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *