🔳 विद्यालय में हंगामा करने वालों छात्रों पर होगी कार्रवाई
🔳 ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव के दिन काटा था बबाल
🔳 गुरुजनों के साथ की अभद्रता, माइक सिस्टम को भी पहुंचाया नुकसान
🔳 विद्यालय पहुंचे छात्रों को भेजा घर, अभिभावकों को बुलवाया
🔳 प्रभारी प्रधानाचार्य ने दी अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की चेतावनी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अनुशासन भंग करने पर विद्यालय प्रबंधन ने सख्त रुख अपना लिया है। करीब एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों पर विज्ञान महोत्सव के दौरान माइक सिस्टम खराब करने तथा शिक्षकों के साथ अभद्रता करने का आरोप है। पुलिस को भी मौके पर बुलवाया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह के अनुसार अभिभावकों को बुलवाया गया है।
जीआइसी खैरना में दसवीं व बारहवीं कक्षा के करीब एक दर्जन विद्यार्थियों को अनुशासन भंग करना भारी पड़ गया है। बीते दिनों विद्यालय में हुए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में विद्यार्थियों ने खूब बबाल किया। विद्यालय का माइक सिस्टम तक खराब कर डाला। मना करने पर कुछ विद्यार्थी गुरुजनों पर ही भड़क गए। गुरुजनों से अभद्रता तक कर डाली। लगातार मना करने के बावजूद उपद्रवी विद्यार्थियों ने गुरुजनों की बात नहीं मानी। यहां तक की दूसरे विद्यालयों से विद्यार्थियों को लेकर विज्ञान महोत्सव में भागीदारी को पहुंचे शिक्षकों के साथ भी बदतमीजी की गई। लगातार हंगामा किए जाने से विज्ञान महोत्सव में भी बाधा पहुंची। मजबूर विद्यालय प्रबंधन को स्कूल में पुलिस भी बुलानी पड़ी। मंगलवार को स्कूल पहुंचे हंगामें में शामिल सभी छात्रों को घर भेज दिया गया तथा अभिभावकों को बुलवाकर लाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह के अनुसार अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हंगामा करने वाले छात्रों को चिह्नित कर लिया गया है। अभिभावकों को बुलवाया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। साफ कहा की विद्यालय का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *