🔳 प्लेनेट स्कूल व विद्याभारती पृथ्वीकुलम मायापुर, हरिद्वार ने कराए उपलब्ध
🔳 कम्यूयूटर उपलब्ध होने से नौनिहालों को मिलेगा कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान
🔳 अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

सरस्वती शिशु मंदिर खैरना के नौनिहाल अब तकनीकी शिक्षा का ज्ञान भी ले सकेंगे। प्लेनेट स्कूल व विद्याभारती पृथ्वीकुलम मायापुर, हरिद्वार ने विद्यालय को दस कम्प्यूटर, स्पीकर व कलर प्रिंटर उपलब्ध कराया है। कम्यूयूटर उपलब्ध होने पर अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।
गुरुवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में प्लेनेट स्कूल व विद्याभारती पृथ्वीकुलम मायापुर, हरिद्वार से पहुंचे पदाधिकारियों ने नौनिहालों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन को दस कम्प्यूटर, एक स्पीकर व एक कलर प्रिंटर सौंपे। उपलब्ध कराए गए। प्लेनेट स्कूल से पहुंचे जितेन्द्र व अंकित ने कम्प्यूटर स्थापित भी कर दिए। कम्यूयूटर उपलब्ध हो जाने से अब स्कूली नौनिहालों को काफि सुविधा मिल सकेगी। अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन ने कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जाने पर प्लेनेट स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोहर, आचार्य महिपाल व डिकर आदि मौजूद रहे।