🔳 उपहार पाकर खुशी से झूम उठे नौनिहाल
🔳 आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में हुए विभिन्न कार्यक्रम
🔳 अभिभावकों व ग्रामीणों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। नौनिहालों को मिष्ठान व उपहार बांटे गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा ने अभिभावकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया।
बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में क्रिसमस महोत्सव की धूम रही। सैंटा क्लॉज की वेशभूषा में सजे नौनिहाल ने अन्य बच्चों को उपहार वितरित किए। उपहार पाकर नन्हे मुन्ने बच्चे खुशी से झूम उठे। नौनिहालों को मिष्ठान भी बांटा गया। अभिभावकों व ग्रामीणों ने केंद्र की कार्यकता के कार्यों की सराहना की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा ने अभिभावकों व ग्रामीणों को नंदा गौरा, महालक्ष्मी किट, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान गिरीश चंद्र, रेखा, गीता, तिलका देवी आदि मौजूद रहे।