🔳 सात करोड़ रुपये के सरकारी बजट से किए जा रहे कार्यों में लगातार सामने आ रही अनियमितता
🔳 कच्चे स्थानों पर व महज पत्थरों के सहारे रोके जा रहे क्रश बैरियर
🔳 क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी, जनहित से दिया खिलवाड़ करार
🔳 मामले में कार्रवाई करने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 ईई बोले – कर लिया है निरीक्षण, नहीं होगा भुगतान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर सात करोड़ रुपये के सरकारी बजट से खतरा टालने को किए जा रहे कार्यो में लगातार अनियमितताएं सामने आने से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। मोटर मार्ग किनारे लगाए जा रहे क्रश बैरियर जहां एक और कच्चे स्थानों पर स्थापित कर इतिश्री की जा रही है वहीं कई जगह बुनियाद में पत्थर से ही क्रश बैरियर रोके गए हैं। क्षेत्रवासियों ने घटिया कार्यों पर रोष जताया है।
सरकार ने मोटर मार्गों पर दुर्घटनाओं को टालने व सुरक्षित आवाजाही को क्रश बैरियर स्थापित करने को करोड़ों रुपये का बजट लोनिवि को उपलब्ध कराया है। ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट व धनियाकोट, सिमलखा, बसगांव, डोलकोट, हरोली, सोनगांव समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी सात करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट से कार्य गतिमान है पर भारी-भरकम बजट से किए जा रहे कार्यों में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही पैराफिटो में बड़े बड़े पत्थरों के इस्तेमाल का खुलासा होने के बाद अब क्रश बैरियर स्थापित किए जाने में भी जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। मोटर मार्ग पर नौडा क्षेत्र के समीप क्रश बैरियर कच्चे स्थानों पर ही स्थापित कर दिया गया है जबकि कई स्थानों पर क्रश बैरियर की बुनियाद में महज पत्थर लगाकर इतिश्री कर दी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा, राहुल सिंह बिष्ट, दिलीप सिंह, पूरन चंद्र आदि ने सरकारी बजट से गुणवताविहीन कार्य कर बजट को बर्बाद करने का आरोप लगा गहरी नाराजगी जताई है। घटिया कार्यों की जांच की मांग उठा कार्रवाई पर जोर दिया है। दो टूक कहा की सुरक्षा संबंधी कार्यों में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट के अनुसार निरीक्षण कर लिया गया है कच्चे स्थानों पर सीमेंट व कंक्रीट से सीसी करवाया जाएगा। गुणवत्ता के साथ ही मजबूत कार्य होने के बाद ही। भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *