🔳 हल्द्वानी स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
🔳 स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम
🔳 चित्रशाला घाट में गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
🔳 खैरना क्षेत्र में पैराफिट से कोसी नदी क्षेत्र में गिरकर हुआ था घायल
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में पैराफिट से कोसी नदी की ओर गिरा केमू बस का चालक आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। हल्द्वानी स्थित अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से मृतक के गांव में मातम पसर गया है जबकि स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में गमगीन माहौल में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।
खैरना स्थित कोसी नदी पर बनी पुल के समीप पैराफिट में बैठा केमू बस का चालक पपना गांव (ताड़ीखेत ब्लॉक) निवासी कुंदन सिंह (38) पुत्र खुशाल सिंह बीते गुरुवार को असंतुलित होकर नदी क्षेत्र की ओर गिर गया। खैरना चौकी पुलिस व स्थानीय लोगो ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गरमपानी पहुंचाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। शनिवार शाम कुंदन जिंदगी की जंग हार गया। घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में भी मातम पसर गया है। ग्राम प्रधान सिमोली दीपेंद्र कुमार पांडे के अनुसार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई है। मृतक की पारिवारिक स्थिति बेहद दयनीय है।