🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने का लगाया आरोप
🔳 समस्याओं के कारण गांवों के लोगों के परेशान होने की दी जानकारी
🔳 करोड़ों रुपये की लागत से बनी पंपिग पेयजल योजनाओं से पानी नसीब न होने पर जताई नाराजगी
🔳 जिम्मेदार अधिकारियों पर गांवों की उपेक्षा का भी लगाया आरोप
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न गांवों में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने एसडीएम के माध्यम से
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेजा है। लगातार समस्याओं के समाधान को मांग उठाए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारियों के सुध न लेने पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की विभागीय अधिकारी गांवों की अनदेखी पर आमादा है जिसका खामियाजा गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
गुरुवार को आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम के माध्यम से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को जनसमस्याओं का पुलिंदा भेज समाधान की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की बारगल, कफूल्टा, गरजोली, ब्यासी, मझेडा समेत तमाम गांवों में पंपिंग पेयजल योजना के लिए करोड़ों रुपये का बजट खर्च होने के बाद ग्रामीणों को समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। गांवों के लिए पानी के लिए परेशान हैं। ग्रामीण सड़कें भी बदहाल है। शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो, भुजान – बेतालघाट व रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। तल्लाकोट, मल्लाकोट व बादरकोट समेत तमाम गांवों में कटखने बंदरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। आरटीआई कार्यकर्ता ने जीआइसी लोहाली के व्यायाम शिक्षक का वर्षों से चला आ रहा संबद्वीकरण समाप्त करने, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई तथा खैरना चौराहे पर धनियाकोट रोड पर दोनो ओर बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क कर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए जाने की मांग उठाई है।