🔳 भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली क्षेत्र में हुआ हादसा
🔳 24 घायल को रेस्क्यू कर उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
🔳 पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर हल्द्वानी रवाना हुई थी बस
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को रवाना हुई बस भीमताल – हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली क्षेत्र के समीप असंतुलित होकर खाई की ओर जा गिरी। बस के खाई में गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोगों को उपचार के लिए हल्द्वानी एसटीएच व भीमताल सीएचसी पहुंचाया गया। रेस्क्यू अभियान में पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बुधवार को रोडवेज बस यूके 07 पीए 2822 का चालक 29 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। लंबा सफर गंतव्य में पहुंचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया। बस भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली क्षेत्र के समीप पहुंची ही थी की एकाएक असंतुलित होकर खाई की पलटते चली गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुन आवाजाही कर रहे लोग राहत व बचाव कार्य के लिए खाई में उतरे। सूचना पर हरकत में आई पुलिस व प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। अहतियान 15 से अधिक एंबुलेंस का बेड़ा भी घटनास्थल पर पहुंच गया। हादसे में चार लोगों को मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी व सीएचसी भीमताल पहुंचाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।