🔳 उपखनिज पट्टों पर पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने मारा छापा
🔳 एकाएक हुई छापेमारी से सख्ते में आए पट्टा संचालक
🔳 टीम ने की नाप-जोख, सीमांकन क्षेत्र में खदान का लिया जायजा
🔳 रिपोर्ट तैयार कर नियमानुसार जुर्माना लगाएगा खनन विभाग
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
कोसी घाटी में स्वीकृत उपखनिज पट्टों पर पुलिस प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। एकाएक चले अभियान से पट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम ने सभी उपखनिज पट्टों पर नाप-जोख कर रिपोर्ट तैयार की। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार जिन पट्टों पर अनियमितता मिली है उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
शुक्रवार को श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत की अगुवाई में पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने एकाएक कोसी नदी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। विभिन्न विभागों की टीम के अभियान से कोसी घाटी क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। खनन पट्टा संचालक भी सख्ते में आ गए। टीम ने बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली सेठी, जोशीखोला, कोरण व मल्ला बर्धो क्षेत्र स्थित कोसी नदी क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टों की जांच की। उपखनिज पट्टों पर जोपजोख कर सीमांकन क्षेत्र खदान की स्थिति का जायजा लिया। देर शाम तक छापेमारी अभियान जारी रहा। तहसीलदार भुवन चंद्र के अनुसार खनन विभाग के रिपोर्ट तैयार करने के बाद नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। साफ कहा की अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान खनन सर्वेयर विनोद बाराकोटी, राजस्व निरीक्षक सुरेश सनवाल समेत राजस्व व रेगुलर पुलिस के जवान मौजूद रहे।