🔳 लंबे समय से बदहाली का झेल रहा था दंश
🔳 गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को थे मजबूर
🔳 डामरीकरण व सुरक्षात्मक कार्य होने से टलेगा खतरा
🔳 विभाग ने शुरु की टेंडर प्रक्रिया, जल्द शुरु होगा कार्य
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्गों पर खतरा टालने व आवाजाही सुगम बनाने को राज्य सरकार गंभीर हो गई है। सरकार ने तमाम गांवों को जोड़ने वाले रिकोसा – डीना – पोखरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण को 3.9 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दे दी है। बजट की स्वीकृति मिलने के बाद हरकत में आए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। बजट स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।
गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्गों की दशा में सुधार को राज्य सरकार ने तेजी से कदम बढ़ाने शुरु कर दिए है। लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहे रिकोसा – डीना – पोखरी मोटर की हालत में सुधार को बजट उपलब्ध होने से अब तमाम गांवों के लोगों को सुगम आवाजाही का लाभ मिलने की उम्मीदों को पंख लगने लगे है। लंबे समय से सड़क की दुर्दशा से गांवों के किसानों को भी उपज मुख्य हाईवे तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण भी जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके थे। गांवों के बाशिंदों की परेशानी को देख सरकार ने डामरीकरण व सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 3.9 करोड़ रुपये का बजट लोनिवि को उपलब्ध करा दिया है। बजट मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई कर टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। प्रांतीय खंड लोनिवि के अपर सहायक अभियंता उमेश साह के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही गुणवत्तायुक्त कार्य शुरु करवाए जाएंगे।