🔳 एनसीसी कैडेट्स ने चलाया विशेष सफाई अभियान
🔳 राष्ट्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जीआइसी भुजान में हुए विभिन्न कार्यक्रम
🔳 प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
🔳 कार्यक्रम में एनसीसी के 53 कैडेट्स ने किया प्रतिभाग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में राष्ट्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए ‌ एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर तथा प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई कर क्षेत्रवासियों को जागरुक किया। कविता व नाटक प्रतियोगिता के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
सोमवार को विद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरा को हरा भरा करने का आह्वान किया। एनसीसी अधिकारी देवेंद्र कुमार ने 53 कैडेट्स को साथ लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया। विद्यालय परिसर व आसपास स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों में झाड़ियां काट निस्तारण किया गया। लोगों को भी साफ सफाई के प्रति जागरुक करने को जागरुकता रैली निकाली गई। विद्यालय सभागार में कविता, भाषण, वाद विवाद समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान भूपेंद्र कुमार, ललित मोहन जोशी समेत कई शिक्षकों ने सहयोग किया।