🔳मजबूरी में करना पड़ रहा कई किमी दूर रुख
🔳बेतालघाट तहसील में केंद्र संचालित होने से ग्रामीणों को मिल रहा था लाभ
🔳डेढ़ महीने से केंद्र बंद हो जाने से पंचायत प्रतिनिधियों में रोष
🔳दोबारा जल्द केंद्र संचालित किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट स्थित तहसील मुख्यालय में संचालित आधार कार्ड केंद्र के बंद हो जाने से गांवों के बाशिंदे परेशान हैं। मजबूरी में ग्रामीणों को दूरदराज रुख करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने पूर्व की भांति शिविर संचालित किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया की व्यवस्था चरमराने से सैकड़ों गांवों के बाशिंदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बेतालघाट क्षेत्र से सटे तमाम गांवों के बाशिंदों की सुविधा के लिए तहसील मुख्यालय में आधार केंद्र स्थापित किया गया। लंबे समय से उठ रही मांग के बाद आधार केंद्र स्थापित होने से क्षेत्रवासियों को लाभ भी मिलने लगा। केंद्र में आसानी से नए आधार कार्ड के साथ ही कार्ड अपग्रेड होने से गांवो के लोग तहसील पहुंचने लगे पर अब एकाएक केंद्र बंद कर दिए जाने से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। करीब डेढ़ महीने से केंद्र संचालित न होने से सैकड़ों गांवों के लोग हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा, काशीपुर, नैनीताल, भवाली आदि क्षेत्रों को रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। आवाजाही में ही पैसे व समय की बर्बादी हो जा रही है। ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी के अनुसार आधार कार्ड केंद्र बंद होने से हजारों लोग परेशान है। गांवों के बाशिंदों के हितों से खिलवाड़ किए जाने का आरोप भी लगाया। शेखर दानी ने जल्द केंद्र पूर्व की भांति संचालित किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि जल्द केंद्र संचालित नहीं किया गया तो फिर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। नायब तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार आइडी लॉक हो जाने से केंद्र पर कार्य नहीं हो पा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही केंद्र दोबारा संचालित किया जा सके।