🔳 नौनिहालों ने प्रभातफेरी निकाल माहौल किया भक्तिमय
🔳 सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, मिष्ठान वितरण भी हुआ
🔳 आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में बाल संसद में हुई स्थानीय समस्याओं पर चर्चा
🔳 विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कोसी घाटी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूली नौनिहालों ने प्रभातफेरी निकाल माहौल भक्तिमय कर दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा। स्कूलों में मिष्ठान वितरित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में बाल संसद कार्यक्रम हुआ।
रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बेतालघाट में सरस्वती शिशु मंदिर के नौनिहालों ने प्रभातफेरी निकाली। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, चौकी खैरना में प्रभारी प्रकाश मेहरा, सीएचसी गरमपानी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत, जीआइसी भुजान में प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत, प्राथमिक विद्यालय टूनाकोट में प्रधानाचार्य प्रणिता शाह, हली में प्रधानाचार्य निर्मला चुफाल, आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में हंसा मेहरा ने ध्वजारोहण किया। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। मिष्ठान वितरित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में हुए बाल संसद कार्यक्रम में बच्चों ने दमदार प्रस्तुति दे अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा हुई। वर्ष 2026 के लिए टाइम कैप्सूल तैयार कर विद्यार्थियों के लिखे पत्र, कलाकृतियां व स्मृति चिन्ह रखें गए। जूनियर वर्ग में फूड फेस्टिवल हुआ। इस दौरान मुकेश त्रिपाठी, संतोष कुमार, प्रीती, नीलम, हेमा बिष्ट, सपना, निशा, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, आरती कपिल, गीता, मनीषा, पूजा, लतिका आदि मौजूद रहे।