🔳 नैनीताल से अल्मोड़ा की ओर घुमने हुए थे रवाना
🔳 युवती के चेहरे व सिर पर पहुंची चोट, युवक भी चोटील
🔳 गनीमत रही बड़े वाहन की चपेट में नही आए बाईक सवार, टला बड़ा हादसा
🔳 स्थानीय लोगों ने एनएच प्रशासन पर लगाया बड़ी घटना के इंतजार का आरोप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
रातीघाट क्षेत्र में खस्ताहाल हाईवे पर बाइक रपटने से बाइक सवार युवक व युवती घायल हो गए। युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। उसके चेहरे व पैर में चोट पहुंची है। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे पर आए दिन दुर्घटना हो रही है पर एनएच प्रशासन सुध नहीं ले रहा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में हाईवे की स्थिति बदहाल हालत में है आए दिन क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते जा रहे हैं। कई बार लोग हाईवे की हालत में सुधार कर खतरा टालने की मांग भी उठा चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। सोमवार को नैनीताल निवासी कृष्णा मेहता व जस्सी अपने साथियों के साथ अलग अलग बाइकों में सवार होकर कैंची धाम पहुंचे। जहां से सभी लोग अल्मोड़ा की सैर पर निकल पड़े। कृष्णा व जस्सी बाइक यूके 04टीबी 7054 से रातीघाट क्षेत्र में पहुंचे ही थे की खस्ताहाल हाईवे पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया। नतीजतन दोनों बाइक समेत हाईवे पर रपटते चले गए। गनीमत रही की दोनों किसी वाहन की चपेट में नही आए और बड़ा हादसा टल गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने कृष्णा व जस्सी को जमीन से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। चेहरे व सिर पर चोट होने से जस्सी को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत खतरे से बाहर है। स्थानीय तारा सिंह बिष्ट, नीरज सिंह, पूरन सिंह, डीके सती, महेश चंद्र आदि ने रातीघाट क्षेत्र हाईवे की बदहाली पर रोष जताया। चेताया की यदि जल्द खतरा टालने को ठोस उपाय नहीं किए गए तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।