🔳 जगह जगह पेंच उखड़ने से आवाजाही हुई खतरनाक
🔳 ग्रामीणों में नाराजगी, विभागीय कार्यप्रणाली को ठहराया जिम्मेदार
🔳 भुजान रिची मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन कार्य का लगाया आरोप
🔳 अपर सहायक अभियंता ने किया दोबारा कार्य करवाने का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर छह महीने पहले लगभग 11 लाख रुपये की लागत से किया गया पेंचवर्क दम तोड़ गया है। पेंचवर्क उखड़ने से मोटर मार्ग पर रोडी फैलने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन कार्यों के लिए विभागीय कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता गुलाम मौहम्मद के अनुसार जल्द निरीक्षण किया जाएगा। ठेकेदार से दोबारा कार्य करवाया जाएगा।
भुजान -रिची मोटर मार्ग से तिपोला, मंडलकोट, टूनाकोट, बगवान, विशालकोट, लछीना, मनारी समेत तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। महत्वपूर्ण सड़क होने से सरकार ने छह महीने पहले मोटर मार्ग को गड्डे मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को लगभग 11 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया। कार्य पूरा होने के बाद अब महज कुछ समय बीतने के बाद ही 11 लाख रुपये की लागत से किया गया पेंचवर्क दम तोड़ गया है। भारी भरकम लागत से किए गए कार्य के जवाब दे जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं जबकि सड़क के दोबारा बदहाल होने से आवाजाही तक खतरनाक हो गई है। ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने का आरोप भी लगाया है। जैना क्षेत्र में सबसे ज्यादा क्षेत्र में सड़क से पेंचवर्क उखड़ चुका है। स्थानीय कमलेश बुधानी, कमल बुधानी, जगदीश, मोहन, धीरज, नंदन मेहरा, चंदन रावत, राधे सिंह नेगी, हिमांशु आदि ने जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता गुलाम मौहम्मद के अनुसार जल्द निरीक्षण किया जाएगा। जहां जहां पेंचवर्क उखड़ा है ठेकेदार को दोबारा कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *