🔳 कैंची बाजार में दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंस गया था चालक
🔳 एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड जवानों ने रेस्क्यू कर बामुश्किल निकाला बाहर
🔳 आपातकालीन 108 सेवा से उपचार के लिए भेजा सीएचसी भवाली
🔳 हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर हुआ था रवाना, कैंची में पेड़ से जा टकराया वाहन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची बाजार क्षेत्र में पिकअप वाहन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चालक के वाहन के अंदर बुरी तरह फंसने से हड़कंप मच गया। एसडीआरएफ व चौकी पुलिस कैंची की टीम ने बामुश्किल चालक को बाहर निकाला। आपातकालीन 108 सेवा से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
रामगढ़ ब्लॉक के कूल गांव निवासी रविंद्र सिंह जीना पिकअप वाहन यूके 04 सीसी 0195 में निर्माण सामग्री लेकर बुधवार सुबह हल्द्वानी से अपने गांव की ओर रवाना हुआ। तकरीबन साढ़े पांच बजे वह हाईवे पर कैंची मुख्य बाजार क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराया। जोरदार टक्कर से वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि वाहन चालक भी अंदर ही फंस गया। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। चालक के वाहन के अंदर फंसे होने से हड़कंप मच गया। चालक भी जल्द बाहर निकालने की गुहार लगाता रहा। काफि मशक्कत के बाद भी जब चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका तो पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना भेजी गई। एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक रविन्द्र को बामुश्किल बाहर निकाला। तत्काल आपातकालीन 108 सेवा से भवाली स्थित अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया। आवाजाही शुरु होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। दुर्घटना का कारण जानने को पुलिस जांच में जुट गई है।