🔳 विद्यार्थी की सफलता पर गांव में खुशी
🔳 विद्यालय प्रबंधन ने की मेधावी के उज्जवल भविष्य की कामना
🔳 ग्राम प्रधान ने विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक कार्यों को सराहा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। मेधावी के चयन पर गांव के बाशिंदों ने खुशी व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत वैभव कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। मेधावी बीते दिनों हुई परीक्षा में शामिल हुआ था। अब परिणाम आने पर विद्यार्थी ने सफलता प्राप्त की है। ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दे खुशी व्यक्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ बधानी, भगवती अधिकारी, शेखर फुलारा, प्रमोद रावत, हरीश चंद्र पंत ने मेधावी वैभव की सफलता पर खुशी व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही मेधावी के पिता भारत आर्या व माता बीना को भी बधाई दी है।