🔳 वाहनों की कतार लगने से स्कूली बच्चों व राहगीरों पर दुर्घटना का खतरा
🔳 यात्रियों को भी करना पड़ रहा परेशानी का सामना
🔳 कैंची क्षेत्र में मंदिर आवाजाही कर रहे श्रद्धालुओं भी परेशान
🔳 त्यौहारी सीजन पर वाहनों का दबाव बढ़ने से बढ़ने लगा जाम का झाम
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

त्यौहारी सीजन शुरु होने के साथ ही हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। बेतरतीब ढंग से हाईवे पर पार्क किए गए वाहनों से आवाजाही प्रभावित हो जा रही है। कैंची व खैरना क्षेत्र में जाम से वाहनों की कतार लगने से राहगीरों व स्कूली बच्चों पर दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। पुलिस के लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद कई वाहन चालक मनमानी पर आमादा है।
विकेंड पर जाम की समस्या के बाद अब त्यौहारी सीजन के नजदीक आने से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। बाहरी प्रदेशों में नौकरी करने वाले लोगों की त्यौहार पर घर को रवानगी शुरु हो गई है‌। वाहनों की संख्या बढ़ने व बाजार क्षेत्रों में वाहन चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था पटरी से उतर जा रही है। सोमवार को कैंची व खैरना बाजार क्षेत्र में कई बार जाम की स्थिति पैदा होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम के कारण वाहनों की कतार लगी रही। बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग जाने से गांवों से खरीददारी करने बाजार पहुंचने वाले ग्रामीणों व स्कूली बच्चों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। कैंची क्षेत्र में श्रद्धालुओं को भी परेशानी से जूझना पड़ा। व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बाजार क्षेत्रों में हाईवे किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है ताकी हाईवे पर आवाजाही प्रभावित न हो।