🔳 जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳 बालिका इंटर कालेज के नज़दीकी विद्यालय में बालिकाओं के प्रवेश पर जताई नाराजगी
🔳 बालिका इंटर कॉलेज को बंद करने की साज़िश दिया करार
🔳 गणित विषय के अलावा अन्य वर्गों में प्रवेश पर रोक की उठाई मांग
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के एकमात्र बालिका इंटर कॉलेज के अस्तित्व पर संकट गहराने से विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों समेत अभिभावकों व ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज आरोप लगाया है की नजदीकी इंटर कॉलेज में गणित विषय के अतिरिक्त अन्य वर्गों में छात्राओं को प्रवेश देकर बालिका इंटर कॉलेज को बंद करने की साज़िश रची जा रही है। दो टूक कहा की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नारायण स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में गणित विषय के अतिरिक्त अन्य वर्गों में छात्राओं को प्रवेश दिए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को भेजे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने बताया है की रामगढ़ ब्लॉक के एकमात्र बालिका इंटर कॉलेज में वर्तमान में 102 छात्राएं अध्ययनरत हैं। वर्षों पूर्व स्थापित किए गए विद्यालय का उद्देश्य बालिकाओं को अनुशासित, भयमुक्त व सुरक्षित वातावरण में रहकर शिक्षा उपलब्ध करना था। आरोप लगाया की विद्यालय को बंद कर दूसरे विद्यालय में संबद्ध करने की साज़िश रची जा रही है। नारायण स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं को गणित विषय के अलावा अन्य वर्गों में प्रवेश दिया जा रहा है जिससे भविष्य में बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं की संख्या में कमी आने का अंदेशा है वहीं बेटियों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो सकता है‌। एक स्वर में नारायण स्वामी इंटर कॉलेज में गणित के अतिरिक्त अन्य वर्गों में प्रवेश पर रोक लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। ज्ञापन में एसएमसी अध्यक्ष तनुजा देवी, शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान बसंत साह, प्रधान सुरेश मेर, कंचन सिंह, हरेंद्र सिंह, शकुंतला भाकुनी, गोविंद सिंह, आंनद सिंह नेगी, योगेश मेहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *