🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने नदी क्षेत्र का निरीक्षण कर देखें हालात
🔳 मजदूरों को शौचालय का इस्तेमाल करने के दिए निर्देश
🔳 मशीन चलाए जाने पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
🔳 नियमों का पालन किए जाने की दी हिदायत
🔳 पटवारी चौकी से कुछ कदम दूर नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने पर हरकत में प्रशासन
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र से होकर बहने वाली पवित्र शिप्रा नदी में मजदूरों के शौच कर नदी को प्रदूषित करने तथा रात को लोडर मशीनों से नदी में खदान किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। राजस्व उपनिरीक्षक पूजा आर्या ने नदी क्षेत्र का निरीक्षण कर हालात देखें। मजदूरों को शौचालय का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए साथ ही नदी क्षेत्र में मशीन चलाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
पवित्र जीवनदायिनी शिप्रा नदी क्षेत्र में लोडर मशीनों से रात के वक्त बेतरतीब खदान करने तथा मजदूरों के नदी को प्रदूषित करने का मामला जोर-शोर से उठने के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। पवित्र नदी को प्रदूषित करने तथा रात के अंधेरे में भारी भरकम लोडर मशीन से खदान करने पर स्थानीय लोगों के नाराजगी व्यक्त की थी। आरोप भी लगाए की पटवारी चौकी के नीचे ही खुलेआम नियमों की बली दी जा रही है बावजूद प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। मामला उठने के बाद बुधवार को राजस्व उपनिरीक्षक पूजा आर्या ने नदी क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। नदी क्षेत्र में गंदगी व बड़े बड़े गड्ढे देख राजस्व उपनिरीक्षक ने मजदूरों को शौचालय का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए साथ ही बगैर अनुमति मशीन चलाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। दो टूक कहा की नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार मशीन चलाने की अनुमति नहीं है। यदि मशीन चलाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। मजदूरों को भी शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा गया है बावजूद मनमानी की गई तो फिर कठोर कार्रवाई की जाएगी।