🔳 गरमपानी व बेतालघाट अस्पताल में एक – एक पीआरडी जवान तैनात
🔳 महत्वपूर्ण अस्पताल होने से रात को भी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पहुंचते हैं सीएचसी
🔳 कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक की साथ हुई घटना के बाद भी नहीं ली जा रही सुध
🔳 समुचित सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की उठी मांग
🔳 चिकित्सा प्रभारी ने किया उच्चाधिकारियों को पत्राचार
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आने के बावजूद पहाड़ के अस्पतालों में चिकित्सकों व महिला स्टाफ नर्स की सुरक्षा भगवान भरोसे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व बेतालघाट में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा महज पीआरडी का एक एक जवान संभाले हुए हैं। आपातकालीन स्थिति में देर रात को भी महिला चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को अस्पताल आना पड़ता है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने अस्पतालों में समुचित सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर जोर दिया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में स्थित सीएचसी में सैकड़ों गांवों के बाशिंदे निर्भर है। दोनों ही अस्पतालों में तीन महिला चिकित्सक व आधा दर्जन से ज्यादा महिला स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक के साथ हुई घटना के बावजूद दोनों ही अस्पतालों में चिकित्सकों व महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ठोस बंदोबस्त नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में सुबह व शाम के लिए महज एक एक पीआरडी जवान अस्पताल में सुरक्षा का जिम्मा संभाले है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर होने के कारण अस्पताल में देर रात तक मरीज पहुंचते हैं। कई बार मरीजों के साथ आए तमीरदार नशे में स्वास्थ्य कर्मियों से उलझ भी जाते हैं। कई बार विवाद बढ़ने पर हाथापाई तक नौबत पहुंच जाती है। ऐसे में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की जिंदगी पर खतरा बना रहता है। बेतालघाट में भी एक ही पीआरडी जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले है। अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को समुचित सुरक्षा कर्मियों की तैनाती न होने से स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी भी जताई है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, विक्रम सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह खनायत, सुनील मेहरा, बिशन जंतवाल, गोविन्द सिंह आदि ने सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में समुचित सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किए जाने पर जोर दिया है। सीएचसी बेतालघाट व गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार दोनों ही अस्पतालों में पीआरडी जवान तैनात हैं। अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती को उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा।