🔳 श्री राम मंदिर गरमपानी में होगा आयोजन
🔳 क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
🔳 सोमवार को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद होगा प्रसाद वितरण
🔳 हाईवे पर स्थित नवदुर्गा मंदिर में भी रविवार को लगेगा भंडारा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित राम मंदिर गरमपानी में कल यानि रविवार को विधी विधान से अखंड श्री राम नाम जाप पाठ का श्रीगणेश होगा। आयोजन समिति सदस्यों ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। क्षेत्रवासियों से भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया है। सात अप्रैल को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का पारायण होगा।
क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि के लिए गरमपानी मुख्य बाजार में स्थित श्री राम मंदिर में अंखड श्री राम नाम जाप सुबह 11 बजे से विधी विधान व विशेष मंत्रोच्चार के साथ शुरु होगा। मंहत मोहन मूर्ति की देखरेख में होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नवमी पर शुरु होने वाले कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। सोमवार को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का पारायण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। क्षेत्रवासियों से भी कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। इधर हाईवे पर स्थित नवदुर्गा मंदिर में भी रविवार को भंडारा लगेगा।