🔳 रंग लाया प्रधानाचार्य व शिक्षकों का प्रयास
🔳 नवीन सत्र में ही कक्षा छह में हो जाएगा पंजीकरण
🔳 पहले सत्र गुजरने के छह महीने बाद शुरु होती थी प्रक्रिया
🔳 मेरिट के आधार पर मेधावियों का होता है चयन
🔳 जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में अब छठी कक्षा में प्रवेश के लिए मेधावियों को छह महीने से भी अधिक का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों से अब मेधावियों का नवीन सत्र में ही पंजीकरण कर लिया जाएगा बकायदा इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज आदेश भी जारी कर दिया है। नवीन सत्र में ही प्रवेश हो जाने की प्रक्रिया शुरु होने पर क्षेत्रवासियों ने विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों को सराहनीय करार दिया है।
दरअसल राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बेतालघाट में कक्षा छह में पंजीकरण के लिए सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मेरिट के आधार पर चयन की प्रक्रिया है। नियमानुसार सितंबर व अक्टूबर में उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन ब्लॉक के बीआरसी से संपर्क साध प्रक्रिया को आगे बढाता था। पांचवी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को वरियता के आधार पर राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में पंजीकृत किया जाता। सितंबर व अक्टूबर में प्रकिया शुरु होने से अभिभावक नवीन सत्र की शुरुआत में नौनिहालों का दाखिला दूसरे विद्यालयों में करा लेते फिर राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में चयन हो जाने पर नौनिहाल को पहले विद्यालय से नाम कटवाकर यहां पंजीकरण करवाया पड़ता। ऐसे में नौनिहालों की पढ़ाई भी प्रभावित होती साथ ही अभिभावकों को भी की दिक्कतों का सामना करना पड़ता। विद्यालय प्रबंधन ने नौनिहालों को राहत दिलाने के मकसद से बीते दिनों उच्चाधिकारियों को पत्र भेज नवीन सत्र में ही राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में भी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह किया। हरकत में आए उच्चाधिकारियों ने भी नौनिहालों के हितों को ध्यान में रख अब नवीन सत्र में पंजीकरण प्रक्रिया शुरु करने के आदेश जारी कर दिए है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी के अनुसार आदेश जारी होने से अब काफि हद तक विद्यार्थियों व अभिभावकों को राहत मिलेगी। प्रधानाचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *