🔳 राहगीरों व स्कूली बच्चों की जिंदगी पर भी मंडरा रहा खतरा
🔳 बाजार में वाहनों के बेतरतीब पार्क होने से जाम बन रही समस्या
🔳 व्यापारियों ने उठाई स्थाई समाधान की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में वाहन चालकों के वाहनों को बाजार क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से जहां तहां पार्क कर देने से जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। सुबह से शाम तक कई बार लग रहे जाम से आवाजाही कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे। खैरना चौराहे पर हालात विकट है।
हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्री, पर्यटक खैरना बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम से परेशान हैं। बाजार क्षेत्र में वाहन चालकों की मनमानी जाम के रुप में सामने आ रही है। रोजाना सुबह से शाम तक कई बार जाम लगना आम बात हो चुकी है। जाम लगने से बाजार क्षेत्र में छोटे बड़े वाहनों की कतार लग रही है जिस कारण राहगीरों व स्कूली बच्चों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ गया है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, विनोद मेहरा, गोविन्द नेगी आदि ने जाम की समस्या खत्म करने को ठोस कदम उठाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।