🔳 किसानों को विश्वास में लिए बगैर प्रकिया शुरु करने का आरोप
🔳 भविष्य में बेतरतीब अवैध खदान का जताया अंदेशा
🔳 भाजपा किसान मोर्चा नेता ने मनमाने रवैए पर जताई नाराजगी
🔳 किसानों को सूचना दे सीमांकन कराने पर दिया जोर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

कोसी घाटी में उपखनिज निकासी को उपखनिज पट्टों के सीमांकन की प्रक्रिया में किसानों को विश्वास में न लिए जाने पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बगैर ग्रामीणों को सूचना दिए सीमांकन प्रक्रिया शुरु किए जाने पर भाजपा नेता ने गहरी नाराजगी जताई है‌ आरोप लगाया है की खनिज निकासी के दौरान सीमांकन से बाहर नाप खेतों तक खदान कर दिया जा रहा है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने किसानों की उपेक्षा पर नाराजगी जताई है।
बेतालघाट क्षेत्र में बहने वाली कोसी नदी में खनन प्रक्रिया शुरु किए जाने को लेकर सुगबुगाहट शुरु हो चुकी है। अगस्त से निकासी पर रोक के बाद अब दोबारा चुगान शुरु करने को नदी में उपखनिज पट्टों का सीमांकन शुरु कर दिया गया है। सीमांकन प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही विवादों से घिर गई है। नदी क्षेत्र में उपखनिज निकासी को स्वीकृत पट्टों का सीमांकन कर बकायदा पिलर लगाए जाने के प्रावधान है ताकी पिलर के बाहर खदान न हो सके। सीमांकन प्रक्रिया में कोसी नदी किनारे स्थित भूमि के किसानों को विश्वास में न लेने व सूचना तक न दिए जाने से गंभीर सवाल खड़े हो गए है। आरोप है की किसानों को सूचना न दिए जाने से भविष्य में अवैध खदान की आंशका है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने सीमांकन प्रक्रिया में स्थानीय किसानों व प्रतिनिधियों को सूचना उपलब्ध न कराने जाने पर नाराजगी जताई है। किसान मोर्चा नेता के अनुसार किसानों की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द मामले को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी। मामले को लेकर जिला खान अधिकारी ताजेश्वर सिंह से दो बार दूरभाष पर संपर्क साधने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *