🔳 पेड़ तक को निर्माण कार्य की जद में लेकर चिनवाया
🔳 बगैर अनुमति हाईवे के दोनों ओर निर्माण पर है पाबंदी
🔳 निर्माण क्षेत्र के नजदीक पहले ही हाईवे संकरा
🔳 सहायक अभियंता ने किया निरीक्षण का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

रामगाढ़ क्षेत्र में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटी जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। एनएच के अफसरों ने निर्माण की कोई अनुमति न देने का दावा किया है। सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार किसी को भी निर्माण की कोई अनुमति देने की जानकारी नहीं है। हाईवे के दोनों ओर बारह बारह मीटर निर्माण के लाभ अनुमति जरुरी है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन यानि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पहले ही बदहाली से जूझ रहा है अब वही रामगाढ़ क्षेत्र में हाईवे से सटी जमीन पर निर्माण कार्य शुरु किए जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाईवे की बुनियाद की ओर से निर्माण कार्य कर भविष्य में हाईवे के अस्तित्व पर संकट गहराने का अंदेशा बढ़ गया है यहीं नहीं निर्माण कार्यों में जुटे लोगों ने हाईवे के नजदीक एक पेड़ को तक निर्माण कार्य की जद में ले लिया है।जिस स्थान पर निर्माण किया गया है वहां पहले ही हाईवे संकरा है ऐसे में निर्माण कार्य किए जाने से हाईवे पर दुर्घटना का खतरा बढ़ने की आंशका है। एनएच के अधिकारियों ने किसी भी निर्माण की अनुमति को सिरे से खारिज कर दिया है। साफ कहा की हाईवे के दोनों ओर बारह बारह मीटर दायरे में निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। निर्माण के लिए अनुमति लेना जरुरी है। ऐसे में बगैर अनुमति निर्माण कार्य किए जाने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार किसी को भी निर्माण की अनुमति दिए जाने की जानकारी नहीं है। स्थलीय निरीक्षण करवाया जाएगा। बगैर अनुमति कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *