🔳 शहीद पैरा कमांडो संजय के पिता ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
🔳 प्रतिमा के लिए सेना को बजट उपलब्ध होने की दी जानकारी
🔳 मुख्यमंत्री ने दिलाया सकारात्मक कार्रवाई के निर्देश, डीएम को दिए दिशा निर्देश
🔳 जम्मू के राजौरी में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दी थी संजय ने शहादत
[[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

जम्मू के राजौरी में मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले जांबाज पैरा कमांडो शहीद संजय सिंह बिष्ट के स्वजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर कैंची में शहीद की प्रतिमा स्थापित किए जाने को भूमि उपलब्ध कराने की मांग उठाई। बताया की प्रतिमा के लिए सेना को बजट भी उपलब्ध हो चुका है। शहीद के पिता देवेंद्र सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को मामले में दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
जम्मू के राजौरी सेक्टर में 22 नवंबर 2023 को आतंकियों की घुसपैठ पर सेना ने आतंकियों के खात्मे को विशेष अभियान चलाया। अभियान में बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट क्षेत्र निवासी पैरा कमांडो संजय सिंह बिष्ट ने अदम्य साहस का परिचय दे दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों को खदड़ने की कार्रवाई के दौरान जांबाज पैरा कमांडो संजय ने अपने प्राणों की रक्षा न करते हुए आतंकवादियों को खदेड़कर ही दम लिया। आखिर में जांबाज पैरा कमांडो ने मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। सरकार ने बलिदानी शहीद के सम्मान में जीआइसी रातीघाट व हली हरतपा मोटर मार्ग का नाम रखने की घोषणा की। शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शहीद के पिता देवेंद्र सिंह ने मुलाकात की। सीएम को बताया की शहीद की प्रतिमा स्थापित किए जाने को सेना को बजट मिल चुका है। कैंची क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के पिता को जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया तथा जिलाधिकारी को मामले में दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान शहीद के भाई नीरज बिष्ट समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *