🔳 गुटका, तंबाकू व ध्रुमपान घातक बिमारी को देते हैं आमंत्रण
🔳 आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में लगा जागरुकता शिविर
🔳 विद्यार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने की अपील
🔳 केयरिंग सोल्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लगा शिविर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी में हुए जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कैंसर के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों से कार्यक्रम से मिली जानकारी को अधिक से अधिक लोगों से साझा करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने बताया की कैंसर लाईलाज बिमारी नहीं है। सही वक्त पर उपचार मिलने से इससे बचा जा सकता है। विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कैंसर जागरुकता कार्यक्रम के लिए केयरिंग सोल्स फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। कहा की ऐसे कार्यक्रमों से समाज को नौनिहालों के जरिए बेहतर जानकारी उपलब्ध होती है। फाउंडेशन के आरके शर्मा ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। बताया की तंबाकू, गुटका, धुम्रपान कैंसर जैसी बिमारी को आमंत्रण देते हैं। प्लास्टिक के बर्तन में भोज्य सामग्री को इस्तेमाल को घातक बताया। कहा की समय पर सही उपचार मिलने से कैंसर जैसी बिमारी को आसानी से हराया जा सकता है। विद्यार्थियों से कार्यक्रम में मिली जानकारियों को अभिभावक व गांव के लोगों से साझा करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, संतोष कुमार, नीलम जोशी, प्रीती मंगच्वाडी, हेमा बिष्ट, सपना, निशा, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, गीता बिष्ट, मनीषा, पूजा पिनारी आदि मौजूद रहे।