🔳 जीआइसी खैरना में हुआ सम्मान समारोह
🔳 शिक्षकों व अभिभावकों ने व्यक्त की खुशी, अन्य विद्यार्थियों से भी मेहनत का आह्वान
🔳 विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावक संघ का भी हुआ गठन
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में हुए कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में जगह बनाने वाली मेधावी प्रियांशी को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने अन्य विद्यार्थियों से भी कड़ी मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावक संघ का भी गठन हुआ।
बुधवार को विद्यालय सभागार में हुए सम्मान समारोह में विद्यालय की छात्रा मेधावी प्रियांशी साह को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में 11वें स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने कहा की मेधावी प्रियांशी ने विद्यालय व क्षेत्र को पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है। अन्य विद्यार्थियों से भी मेहनत व लगन से पढ़ाई करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के शिक्षकों की कार्यप्रणाली को भी सराहा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक अभिभावक संघ का गठन कर दीपक पांडे को संघ की कमान सौंपी गई जबकि पूजा देवी को विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों व विद्यालय हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल चंद्र मठपाल ने किया। इस दौरान सचिन जोशी, संगीता साह, महेश बवाडी, दीप चंद्र बधानी, कमल मोहन जोशी, घनश्याम जोशी, दुष्यंत नेगी, बरखा आर्या, कमला टम्टा, निखिल, मुकेश पांडे, पूरन , हिम्मत सिंह, आशाराम गौतम, कमला रावत, दीपा गौणी आदि मौजूद रहे।