🔳जीआइसी व उच्च माध्यमिक विद्यालय हुए प्रधानाचार्य विहीन
🔳राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर उठाया कदम
🔳विद्यालयों में महज शैक्षणिक कार्य में सहयोग का लिया निर्णय
🔳खंड शिक्षा अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी मामले की जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक में संचालित राजकीय इंटर कॉलेज व उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हो गए हैं। प्रभारी प्रधानाचार्यो की जिम्मेदारी निभा रहे सोंलह विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर प्रभार छोड़ दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी को भेजें पत्र में विद्यार्थियों के हित में विद्यालय में महज शैक्षणिक कार्य करने की बात कही है। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह के अनुसार मामले को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्राचार किया जा चुका है। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले से ही शिक्षकों व स्थाई प्रधानाचार्यो की कमी से जूझ रहे बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर अब एक और बड़ा संकट मंडरा गया है। राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले चल रहे आंदोलन के बावजूद मांगे न मांगे जाने पर अब प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानाचार्यो की जिम्मेदारी संभाल रहे शिक्षकों ने प्रभार छोड़ दिया है। बकायदा खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज प्रभार छोड़ने की सूचना भी भेज दी है। प्रभारी प्रधानाचार्यो के प्रभाव छोड़ने के बाद जीआइसी रातीघाट, लोहाली,गरजोली ताड़ीखेत, धनियाकोट, सिमलखा, ऊंचाकोट, रिखोली, बेतालघाट, भतरौंजखान, तल्ली सेठी, खैरना तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजेडी़, खलाड़, मल्ली सेठी, जीतुवापीपल आदि विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हो गए हैं। राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री दिनेश रावत के अनुसार सभी शिक्षक विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था में सहयोग करेंगे। विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह के अनुसार प्रभार छोड़ने की सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को पत्राचार किया गया है। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।