🔳 उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने किया निरीक्षण
🔳 प्लांट से निकल रहा धुएं से गांवों के लोग भी परेशान
🔳 पवित्र जीवनदायिनी कोसी नदी के प्रदूषित होने का भी खतरा
🔳 विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी बोले – होगी कार्रवाई
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा गांव के समीप संचालित हाटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं से गांवों के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होने तथा कोसी नदी नजदीक प्लांट संचालित होने का मामला उठने के बाद उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरकत में आ गया है। विभागीय टीम ने प्लांट का निरीक्षण कर स्थित का जायजा लिया। क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के अनुसार मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।
हाईवे पर छड़ा बाजार व गांव के समीप समीप स्थित हाटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं का मामला तूल पकड़ गया है। प्लांट से जहां एक ओर हाईवे पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है वहीं प्लांट संचालित होने से निकल रहा धुआं आसपास के छड़ा, लोहाली, ज्याडी आदि गांवों तक भी पहुंच जा रहा है। लगातार निकल रहे धुएं से पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ ही गांव के लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। प्लांट के पवित्र जीवनदायनी कोसी नदी के नजदीक लगे होने से नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। मामले के लगातार उठने के बाद अब उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी सख्त रुख अपना लिया है।विभाग की दो सदस्य टीम ने प्लांट का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। निरीक्षण टीम में वैज्ञानिक सहायक आयुष नेगी व अवर अभियंता शुभम गुंसाई शामिल रहे। इधर उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के अनुसार सभी बिंदुओं को ध्यान में रख निरीक्षण किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।