🔳 सुरक्षा दीवार के निर्माण के नाम पर पहाड़ी को किया जा रहा नुकसान
🔳 बेतरतीब खदान से सड़क को नुकसान पहुंचने का अंदेशा
🔳 वाहन चालकों ने जताई गहरी नाराजगी
🔳 खदान पर रोक लगाने की उठाई पुरजोर मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
खस्ताहाल हो चुके लोहाली – चमड़ियां – धारी मोटर मार्ग पर मानवजनित आपदा को निमंत्रण दिया जा रहा है। सड़क की सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए पहाड़ी पर बेतरतीब खदान कर डाला गया है। मोटर मार्ग पर रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों ने पहाड़ी पर खदान किए जाने पर रोष जताया है। पहाड़ी पर किए जा रहे खदान से भविष्य में भारी भूस्खलन से सड़क को नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली – चमड़ियां – धारी मोटर मार्ग पहले ही बदहाली का दंश झेल रहा है। हाइवे के नजदीक ही मोटर का बड़ा हिस्सा भू-धंसाव की जद में आ चुका है। वहीं अब सड़क से सटी पहाड़ी पर बेतरतीब खदान से मानवजनित आपदा का खतरा भी बढ़ गया है। मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी पर बेतरतीब खदान कर निकाले गए पत्थरों का इस्तेमाल समीप ही बनी सुरक्षा दीवार निर्माण किया जा रहा है। मोटर मार्ग की सुरक्षा के लिए पहाड़ी को नुकसान पहुंचाए जाने से क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई है। रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों ने भी रोष जताया है। पंकज बिष्ट, कुंदन सिंह, हरीश गैड़ा, महेंद्र सिंह, पंकज भट्ट, नरेंद्र सिंह रावत के अनुसार खदान से भविष्य में मोटर मार्ग का अस्तित्व भी खतरे में पड़ सकता है। वाहन चालकों ने पहाड़ी से खदान पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से की है।