🔳 पहले मुकाबले में सुयालबाडी ने काकड़ीघाट को हराया
🔳 दूसरे मैच में उल्गौर किक्रेट क्लब की टीम बनी विजेता
🔳 सुयालबाडी के मयंक ने लगाया अर्धशतक, दो विकेट भी चटकाए
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे मनर्सा गांव के खेल मैदान में खेली जा रही क्रिकेट चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरु हो गए हैं। पहले मुकाबले में चिंगारी क्लब सुयालबाड़ी ने जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में उल्गौर की टीम विजेता बनी। रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने पहुंचे खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सोमवार को मनर्सा प्रिमियम लीग के प्री क्वार्टर फाइनल का पहला मैच चिंगारी क्लब सुयालबाडी व टैक्सी क्लब काकड़ीघाट के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुयालबाडी की टीम ने मंयक सुयाल के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में 152 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काकड़ीघाट की पूरी टीम महज 95 रन बनाकर आउट हो गई। मयंक ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर विपक्षी टीम के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया। शानदार प्रदर्शन के दम पर मंयक मैन ऑफ द चुने गए। दूसरे मुकाबले में उल्गौर ने गंगोरी की टीम को आठ रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उल्गौर ने पहले खेलते हुए 89 रन बनाए जबकि गंगोरी की टीम 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।