🔳 हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में हैं आईसीयू में भर्ती
🔳 दुर्घटना के बाद से होश में नहीं आ सका है‌ जवान
🔳 हालत बिगड़ने पर दुर्घटना में घायल दूसरे ग्रामीण को भी किया गया रैफर
🔳 लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर मंगलवार रात हुआ हादसा

[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर देर रात हुई दुर्घटना में घायल पीआरडी जवान की हालत नाज़ुक बनी हुई है। हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है। रात से वह होश में नहीं आया है। दुर्घटना में दूसरे घायल को भी रात में ही सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी को रेफर कर दिया गया है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर बीते मंगलवार रात असंतुलित होकर करीब दो सौ मीटर नीचे खाई की ओर पलटने से चालक खीम सिंह, पीआरडी जवान गोधन सिंह व सुंदर कुमार घायल हो गए। एसडीआरएफ, चौकी पुलिस खैरना व स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू अभियान चला घायलों को बामुश्किल खाई से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। गंभीर रुप से घायल पीआरडी जवान गोधन सिंह को नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि हालत बिगड़ने पर सुंदर कुमार को भी बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया। श्री कैंची धाम तहसील में तैनात गंभीर रुप से घायल गोधन सिंह की हालत नाज़ुक बनी हुई है। स्वजनों के अनुसार हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल जवान को अभी होश नहीं आया है। दुर्घटना में घायल सुंदर कुमार भी डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचाररत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *