🔳 तिनारा बूबू मंदिर में अखंड रामायण पाठ से माहौल हुआ राममय
🔳 हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगा भंडारा
🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

बेतालघाट ब्लॉक के नैनीचैक गांव में स्थित तिनारा बूबू मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन मंडली ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुवार को तिनारा बूबू मंदिर में धर्माचार्यों ने यजमान गोपाल सिंह जैडा, गणेश सिंह, प्रताप सिंह से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। विधी विधान से पूजा अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश हुआ। भजन मंडली ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। विशेष मंत्रोच्चार के साथ गांवों की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की गई। आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंहत भगवान गिरी ने श्रद्धालुओं से सनातन धर्म की रक्षा को आगे आने का आह्वान किया। हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के रतौडा, तल्ला व मल्ला बर्धो, कोरड़, हल्सों, थापली, खैरनी, तिवाड़ी गांव, आमबाडी, बेतालघाट आदि गांवों से पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह, समाजसेवी दिलिप सिंह बोहरा, गोधन सिंह फर्त्याल, जीवन सिंह महरा, चंदन सिंह महरा, शिवराज सिंह, भीम सिंह, दीपक पुरी, बनवारी गिरी, हरी गिरी, श्याम सुंदर सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।