🔳 लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक नहीं हो सका है सर्वे
🔳 जानकारी जुटाने पर फाइल ब्लॉक पहुंचने का दिया जा रहा हवाला
🔳 ग्रामीणों ने बगैर सर्वे फाइल ब्लॉक पहुंचने पर जताई हैरानी
🔳 मामले में कार्रवाई कर जल्द सर्वे कराने की उठाई मांग
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक सर्वे न हो पाने से रामगढ़ ब्लॉक के बज्यूठिया समेत आसपास के गांवों के लोग मायूस हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की बगैर सर्वे उनसे ब्लॉक मुख्यालय में फाइल पहुंचने की जानकारी दी जा रही है जो समझ से परे है। ग्रामीणों ने जल्द सर्वे करवा पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग उठाई है।
प्रदेश के विभिन्न विकास खंडों में वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक मुख्यालय स्तर से तैनात सर्वेयरों को घर घर जाकर पात्रों को चिह्नित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने को सर्वे कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेतालघाट ब्लॉक के कुछ गांवों में पूर्व में नेटवर्क की समस्या से सर्वे कार्य प्रभावित होने का मामला उठने के बाद अब पड़ोसी रामगढ़ ब्लॉक के घ्वेती ग्राम पंचायत के बजुठिया तोक के ग्रामीणों ने अब तक सर्वे न हो पाने का मामला उठा दिया है। बजुठिया के करन सिंह नेगी ने आरोप लगाया की अब तक सर्वे नहीं किया जा सका है ऐसे में कई पात्र परिवार योजना से वंचित हो सकते हैं। जानकारी जुटाने पर ब्लॉक में आवास संबधी फाइल पहुंचने का हवाला दिया जा रहा है। बगैर सर्वे फाइल के पहुंचना हैरान कर देने वाला है। गांव के हरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, प्रताप सिंह, तेज सिंह, गोपाल सिंह आदि ने जल्द सर्वे कराकर योजना के दायरे में आने परिवारों को चिह्नित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि लापरवाही की गई तो फिर मजबूरन आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। बीडीओ रामगढ़ शुभम अग्रवाल के अनुसार छूटे हुए सभी क्षेत्रों में सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।