🔳नदी का जल स्तर घटने से थमी मशीनों की रफ्तार
🔳प्रतिदिन सौ किलोवाट बिजली उत्पादन करने वाली परियोजना में शून्य पर पहुंचा उत्पादन
🔳परियोजना से जुड़े हैं सात ग्राम पंचायतों के साढ़े चार सौ से ज्यादा उपभोक्ता
🔳वर्तमान में यूपीसीएल से बिजली खरिद गांवों को की जा रही आपूर्ति
🔳बरसात में दोबारा उत्पादन शुरु होने की उम्मीद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित महत्वाकांक्षी रामगाढ़ जल विद्युत परियोजना में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। भीषण गर्मी के चलते रामगाढ़ नदी में जल स्तर घटने से पिछले एक महीने से मशीनें बंद हो चुकी है। बिजली उत्पादन न होने से उरेडा विभाग को यूपीसीएल से बिजली खरीद गांवों को आपूर्ति करनी पड़ रही है जिसमें खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पर्वतीय क्षेत्र में भीषण गर्मी से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार जंगलों के धधकने व तापमान बढ़ने से प्राकृतिक जल स्रोत व नदी नाले भी सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं।

खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे के समीप बहने वाली कुंजगढ़ नदी सूख चुकी है जलस्तर जमीन के नीचे होने से आसपास के गांवों में सिंचाई व पेयजल का संकट खड़ा हो गया है वहीं अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रामगाढ़ नदी पर बनी जल विद्युत परियोजना भी ठप हो गई है। नदी का जलस्तर कम होने से बिजली उत्पादन शून्य हो गया है जबकि बीते महिने तक प्रतिदिन सौ किलोवाट बिजली उत्पादन किया जाता था। योजना से बारगल, कफूल्टा, गरजोली, जजूला, बुधलाकोट, फल्याडी, चौरसा समेत सात ग्राम पंचायतों के करीब चालीस से ज्यादा गांवो के साढ़े चार सौ से भी ज्यादा उपभोक्ता जुड़े हैं। बेहतर उत्पादन होने पर योजना से ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति के साथ ही यूपीसीएल को भी बिजली बेची जाती थी पर नदी का जलस्तर घटने से उत्पादन पूर्णतः ठप हो चुका है। उम्मीद है की बरसात में एक बार फिर योजना की मशीने हरकत में आएंगी और बेहतर उत्पादन शुरु होगा।

वर्तमान में उरेडा विभाग यूपीसीएल से बिजली खरीद अपने साढ़े चार सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया करा रही है जिसमें उरेडा विभाग को खासा नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। रामगाढ़ जल विद्युत परियोजना में तैनात आपरेटर राजेंद्र सिंह मनराल के अनुसार नदी का जलस्तर कम होने से उत्पादन ठप हो चुका है। यूपीसीएल से बिजली खरीद उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। बारिश होने व नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद ही दोबारा उत्पादन शुरु हो सकेगा।