🔳 आए दिन आपूर्ति ठप होने से करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
🔳 बच्चों की पढ़ाई भी हो रही प्रभावित
🔳 विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 लापरवाह रवैए पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
समीपवर्ती हिडा़म गांव के बाशिंदों के लिए विद्युत आपूर्ति बड़ी समस्या बन चुकी है। आए दिन घंटों आपूर्ति बाधित होने से गांव के सौ से ज्यादा परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान व गांव के बाशिंदों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी दिए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार न किए जाने पर नाराजगी जताई है। विभागीय अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया है।
ताड़ीखेत ब्लॉक के टूनाकोट व तिपोला गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहने के बाद अब पड़ोस के हिडा़म गांव में भी विद्युत व्यवस्था बड़ी परेशानी बन गई है। आए दिन सुबह से शाम तक संकट बने रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही विद्युत संचालित उपकरण ठप होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम प्रधान लच्छी राम के अनुसार विद्युत तारों में जंग लग चुका है जगह जगह तार झूल रहे हैं हल्की सी हवा चलने पर तार आपस में चिपक जा रहे हैं जिससे गांव की आपूर्ति ठप हो जा रही है। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा गांव के सौ से अधिक परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों की अनदेखी पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी भी जताई है। स्थानीय तुलसी राम, झुंगर राम, नीमा देवी, रेखा देवी आदि ने तत्काल व्यवस्था में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि व्यवस्था में सुधार को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो फिर विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।