🔳 होटल, होमस्टे का किया गया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
🔳 बाजार क्षेत्रों में भी लोगों से की गई शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
🔳 जश्न की आड़ में हुड़दंग करने पर कार्रवाई की चेतावनी
🔳 एक्शन मोड पर आई खैरना पुलिस की टीम
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
नव वर्ष के जश्न में हुड़दंग पर अंकुश लगाने व नियमों के पालन को चौकी पुलिस खैरना की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर होटल, होमस्टे व बाजार क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। नियमों के पालन का आह्वान किया गया। चेताया की नियमों के उल्लघंन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने गरमपानी, खैरना, रातीघाट, दोपांखी समेत आसपास के क्षेत्रों में स्थित होम स्टे व होटलों का जायजा लिया। आंगुतक रजिस्टर की जांच की। संचालकों से पर्यटकों से आधार कार्ड लेकर कमरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही वाहनों को पार्किंग में ही खड़े करवाने को कहा ताकी हाईवे पर आवाजाही प्रभावित न हो। पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्रों में भी चैकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष मनाने की अपील की गई। नियमों के उल्लघंन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान एएसआई हरभजन सिंह, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।