🔳 यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों पर कसा शिकंजा
🔳 शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले दस लोगों के चालान
🔳 एकाएक चले पुलिस के अभियान से मचा हड़कंप
🔳 दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक पुलिस के रडार में आ गए हैं। चौकी पुलिस खैरना की विशेष टीम ने विशेष चैकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ चालान कर दस हजार रुपये जुर्माना वसूला। दोबारा पकड़ में आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने विशेष टीम का गठन कर हाईवे पर लोहाली क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। आवाजाही कर रहे वाहनों की चैकिंग की गई जबकि अभिलेख जांचें गए। तेज रफ्तार, अधूरे कागजात व मानक से अधिक यात्रियों को लेकर वाहन दौड़ा रहे करीब पंद्रह वाहन चालकों के एमबी एक्ट में चालान कर साढ़े सात हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत भी दी। दो टूक कहा की यदि दोबारा नियमों का उल्लघंन होता मिला तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम ने हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। शांति व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे दस लोगो का पुलिस एक्ट में चालान कर ढाई हजार रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस की सख़्ती से हड़कंप मचा रहा। चौकी प्रभारी के अनुसार नियमों का उल्लघंन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *