🔳 खैरना पुलिस के विशेष छापेमारी अभियान के दौरान चढ़ा हत्थे
🔳 आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत हुआ मुकदमा दर्ज
🔳 चौकी प्रभारी ने किया अभियान जारी रखने का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में ढाबे पर ग्राहकों को शराब परोस रहे तस्कर को पुलिस ने मय शराब के दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा के अनुसार अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अवैध शराब बिक्री पर शराब बिक्री पर शिंकजा कसने को खैरना पुलिस की टीम ने विशेष अभियान शुरु कर दिया है। शुक्रवार को चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने कई अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। काकड़ीघाट क्षेत्र में ढाबे पर शराब बिक्री करते पाए जाने पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरु किया तो 126 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने कूणा गांव, प्यूडा़, रामगढ़ ब्लॉक निवासी जीना ढाबा काकड़ीघाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा के अनुसार आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राजेंद्र सती, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।