🔳 अवैध खनन रोकने में फेल साबित हो रहा तंत्र
🔳 दावों को हवा में उड़ा रहे अवैध खनन में लिप्त तस्कर
🔳 नदी क्षेत्र में बड़े बड़े गड्ढे कर रहे अफसरों के दावों की हकीकत बयां
🔳 सरकार को खुलेआम लगाई जा रही चपत बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कोसी नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे खदान को रोकने में ज़िम्मेदार नाकाम साबित हो रहे हैं। जिम्मेदारों के रवैये का खनन तस्कर खूब फायदा उठा रहे हैं। कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खदान से हो चुके बड़े बड़े गड्ढे खनन तस्करी की हकीकत बयां कर रहे हैं बावजूद पुलिस प्रशासन अनदेखी पर आमादा है।
कोसी नदी क्षेत्र में जहां वैध की आड़ में अवैध खनन का सिलसिला शुरु हो चुका है वहीं खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे के ठिक नीचे कालिका मोड़ क्षेत्र में भी खनन का काला कारोबार जोरों पर है। नदी क्षेत्र में बड़े बड़े गड्ढे कर जहां भविष्य में बड़ी आपदा को न्यौता दिया जा रहा है वहीं सरकार को भी राजस्व का सीधा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अवैध खनन रोकने को दावे तो खूब किए जा रहे हैं पर स्टेट हाईवे पर रोजाना आवाजाही करने वाले पुलिस प्रशासन के नुमाइंदों को कोसी नदी में बन चुके विशालकाय गड्ढे नजर नहीं आ रहे। बेरोकटोक हो रहे काले कारोबार से जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली की हकीकत भी उजागर हो रही है। लगातार हो रहे खदान से महत्वपूर्ण स्टेट हाइवे पर भी खतरा बढ़ने का अंदेशा है पर सुध नहीं ली जा रही। खनन तस्कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने पर आमादा है।