🔳 भारीभरकम पोकलैंड मशीन से हिल गए मकान
🔳 व्यापारियों ने एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर जताया रोष
🔳 मशीन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
🔳 महत्वपूर्ण हाइवे को भी नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर भारी भरकम पोकलैंड मशीन चलाए जाने से घरों की बुनियाद तक हिल गई। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। व्यापारियों ने हाइवे पर प्रतिबंधित मशीन दौडाए जाने पर रोष जताया। आरोप लगाया की कुछ दिन पहले ही हाइवे पर हाटमिक्स किए जाने के बाद अब चेन लगी भारी भरकम मशीन दौड़ाने से हाइवे के खराब होने का अंदेशा है बावजूद मनमानी की जा रही है। जगह जगह हाटमिक्स उखड़ तक चुका है।

छड़ा बाजार क्षेत्र में भारी भरकम चैन लगी पोकलैंड मशीन की आवाजाही से हाइवे पर स्थित क्षेत्रवासियों के मकान हिल गए। मशीन के चलने की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकल आए। मशीन देख लोगों का पारा चढ़ गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया की पूर्व में भी प्रतिबंधित मशीन बाजार में दौड़ाई गई अब दोबारा मशीन आवाजाही कर रही है। मकान हिल रहे हैं‌ पहले से ही बद से बद्तर हालत में पहुंच चुके हाइवे को भी मशीन से नुकसान पहुंचाया जा रहा है बावजूद एनएच के अधिकारी सुध नहीं ले रहे। भारी भरकम मशीन को ट्रॉले में लाने ले जाने का प्रावधान है बावजूद लगातार मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह के अनुसार कुछ दिन पहले ही हाइवे पर हाटमिक्स भी किया गया है। और अब जौरासी से छड़ा तक चेन लगी मशीन दौड़ाई जाए रही है। विरेन्द्र ने हाइवे पर जगह जगह मशीन से हाटमिक्स उखड़ने पर नाराजगी जताई। व्यापारी दीपक सिंह, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, पंकज नेगी आदि ने नियमों की धज्जियां उड़ा भारी भरकम मशीन दौड़ाने पर कार्रवाई की किए जाने की मांग उठाई है ।