🔳 मुनाफे के फेर में पहाड़ी से निकाले जा रहे पत्थर, दीवारों में किया जा रहा इस्तेमाल
🔳 पहाड़ी को नुकसान से मानव जनित आपदा की तैयारी
🔳 भविष्य में आपदा का अंदेशा जता ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 सहायक अभियंता बोले – नोटिस भेज कार्य बंद करने के दिए गए हैं निर्देश
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले काकड़ीघाट द्वारसौ मोटर मार्ग पर जाला गांव के समीप भारी भरकम पोकलैंड मशीन से पहाड़ी का सीना चीर बड़ी आपदा की तैयारी कर ली गई है। पहाड़ी पर खदान होने से दो मोटर मार्गों पर खतरा मंडरा गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने खदान पर गहरी नाराजगी व्यक्त कर कार्रवाई की मांग उठाई है। लोनिवि के सहायक केजी गोस्वामी के अनुसार ठेकेदार को नोटिस भेज काम रोकने के निर्देश दिए गए थे। यदि फिर भी काम किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में पहाड़ी के हालात बिगड़ने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब द्वारसौ काकड़ीघाट मोटर मार्ग पर बड़ी आपदा की तैयारी कर ली गई है। ताड़ीखेत ब्लॉक के जाला गांव के समीप भारी-भरकम पोकलैंड मशीन से पहाड़ी खोद डाली गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की पत्थरों के लिए पहाड़ी को भारी नुकसान पहुंचाया जा चुका है। बेतरतीब खदान होने से भविष्य में द्वारसो काकड़ीघाट व समीपवर्ती गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के अस्तित्व पर भी संकट गहराने का अंदेशा है‌। आरोप है की मोटर मार्ग पर लाखों करोड़ों रुपये के सरकारी बजट से किए जा रहे कार्यों में पत्थरों के लिए पहाड़ी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय सुरेन्द्र सिंह राठौर, मनोज राठौर, कमल राठौर, सुंदर सिंह, जोगा सिंह, दीवान सिंह, राम सिंह, आंनद सिंह, सुंदर सिंह ने पहाड़ी को भारी भरकम मशीन से नुकसान पहुंचाकर मानव जनित आपदा को न्यौता दिए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी किए जाने पर पहाड़ी के नीचे ही धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता केजी गोस्वामी के अनुसार पूर्व में गांव से शिकायत मिलने पर ठेकेदार को नोटिस भेज कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए हैं बावजूद कार्य किया जा रहा है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *