🔳 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत हुई बेतालघाट में प्रतिस्पर्धा
🔳 ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने किया प्रतिभाग
🔳 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
मंगलवार को मिनी स्टेडियम स्थित खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ युवा कल्याण अधिकारी विनोद कुमार व ग्राम प्रधान भावना पडियार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ग्राम प्रधान भावना ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। कहा की पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी बेहतर भविष्य तैयार किया जा सकता है। ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। विभिन्न आयु वर्ग में हुई 800 मीटर दौड़, वर्टीकल जंप, मैडिसन बॉल, शटल रन में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन विपिन रैखाडी ने किया। गिरीश देवराडी, कविता परिहार, मुकुल भट्ट, रविन्द्र धामी, रहमान मजहर, अमित पाठक, तारा पनेरु ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य संजय शर्मा, पंकज बधानी, राजकुमार भंडारी, डा. अरविंद मिश्रा, आशीष नेगी, शालू यादव, जानकी आदि मौजूद रहे।