🔳 बाल बाल बच गई चालक व वाहन में सवार एक अन्य की जिंदगी
🔳 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर निगलाट क्षेत्र की घटना
🔳 तेज रफ्तार वाहन दूसरों के लिए बन रहे आफत
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर निगलाट क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में पिकअप वाहन पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही की चालक व वाहन में सवार एक अन्य सवार की जान बाल बाल बच गई। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों से विपरित दिशा से आ रहे वाहन चालकों के लिए परेशानी बढ़ती ही जा रही है। स्पीड में वाहन दौड़ा रहे लोग दूसरे लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन जा रहे हैं। रविवार को पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जा रहे पिकअप यूके 05 सीए 0766 का चालक हाईवे पर निगलाट क्षेत्र में पहुंचा ही था की विपरित दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में वह पिकअप पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन हाईवे से सटी पहाड़ी से टकराता हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना से हाईवे पर हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने पिकअप वाहन के अंतर से चालक व एक अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही की दोनों की जिंदगी बच गई और बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा बाद में आवाजाही सुचारु हो गई।