🔳 देशी शराब की दुकान की निविदा प्रकाशित होने पर ग्रामीणों में उबाल
🔳 आबकारी विभाग पर लगाया गांवों का माहौल बिगाड़ने का आरोप
🔳 शराब के बजाय स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बताई जरुरत
🔳 पूर्व से संचालित दुकान के बाद अब दूसरी दुकान पर जताया रोष
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर देशी शराब की दुकान के लिए निविदा प्रकाशित होने पर क्षेत्रवासियों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की छोटे से बाजार क्षेत्र में पूर्व से ही एक शराब की दुकान संचालित है दूसरी दुकान खुलने से आसपास के गांवों का माहौल बिगड़ने का अंदेशा है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि पातली क्षेत्र में दुकान खोली गई तो महिलाओं को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में देशी शराब की दुकान खुलने की तैयारी से जनाक्रोश भड़कने लगा है। स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में सुधार के बजाए छोटे छोटे क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोले जाने से लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप लगाया की पूर्व से ही बाजार क्षेत्र में एक शराब की दुकान संचालित है। अब एक और शराब की दुकान स्थापित कर शांत गांवों का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। पातली समेत आसपास के गांवों के लोगों ने भी एक स्वर में शराब की दुकान को लेकर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों के अनुसार ऐसे ही यदि छोटे छोटे क्षेत्रों व कदम कदम पर शराब की दुकानें खोली गई तो स्कूली बच्चे भी शराब के लती हो जाएंगे साथ ही गांवों का माहौल भी खराब होगा। पातली क्षेत्र में शराब की दुकान कतई बर्दाश्त न करने का ऐलान किया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि दुकान खोली गई तो दुकान के बाहर ही धरना दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *